13th January 2021

'क्वीन ऑफ पोर्न' रहीं जेना क्यों खबरों में?

अडल्ट इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेसेज में शुमार रहीं जेना जेमसन एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्‍त हो गई हैं. 

Credit: jennacantlose instagram

जेना की बीमारी का नाम गिलान बारे सिंड्रोम है. इस बीमारी में शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं. 

Credit: jennacantlose instagram

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेना जेमसन बीते कुछ दिनों से ठीक से चल तक नहीं पा रही थीं. 

Credit: jennacantlose instagram

47 साल की जेना एडल्ट इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम रही हैं. उन्हें 'क्वीन ऑफ पोर्न' कहा जाता था. 

Credit: jennacantlose instagram

जेना को अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर शुभचिंतकों को अपना हाल बताया. 

Credit: jennacantlose instagram

जेना की मांसपेशियां इतनी कमजोर हो गई हैं, इस कारण वह खुद से बाथरूम तक नहीं जा पाती हैं. 

Credit: jennacantlose instagram

जेना साल 2017 में उस वक्त सुर्खियों में आ गईं, जब उन्होंने टि्वटर पर इस्लाम की आलोचना की थी. 

Credit: jennacantlose instagram

जेना ने 2015 में रियल्टी शो बिग ब्रदर के जरिए भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Credit: jennacantlose instagram

एक डायटीशियन के मुताबिक, हाई फैट और लो कार्बोहाइड्रेड डाइट की वजह से जेना की तबीयत बिगड़ी.

Credit: jennacantlose instagram
ट्रेंडिंग की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More