आखिर कैसा दिखता है पूरा Rainbow? हैरान देगा ये दिलकश नजारा, VIDEO

1 february 2024

Credit: twitter@ScienceGuys_

आम तौर पर इंद्रधनुष सेमी सर्कुलर आकार का होता है. सात रंगों में ये बेहद खूबसूरत लगता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में इंद्रधनुष पूरी तरह गोल है?

इसी रंगीन सर्किल की एक तस्वीर एक फोटोग्राफर ने काफी ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से ली. 

इसका वीडियो ट्विटर पेज @ScienceGuys_ पर शेयर किया गया है.

इसपर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग हैरानी जता रहे हैं और कह रहे हैं- यकीन नहीं होता कि हमने आजतक पूरा रेनबो देखा ही नहीं था.