24 January 2025
राजा यादव सोशल मीडिया सनसनी बन चुके हैं. उनकी फिटनेस और स्पीड देख हर कोई चौंक जाता है. इन दिनों बाबा रामदेव के साथ राजा के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
सबसे ज्यादा जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो बाबा रामदेव की गाड़ी के साथ राजा यादव की रेस की है.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
राजा यादव ने इंस्टाग्राम पर अपने हैंडल @raja_yadav_fitness से एक रील शेयर किया है.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
इस रील में राजा यादव और बाबा रामदेव एक गाड़ी पर साथ दिखाई दे रहे हैं. ड्राइविंग सीट पर बाबा रामदेव और बगल में राजा यादव बैठे हुए हैं.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
इसके बाद बिहार का टार्जन राजा यादव गाड़ी से उतर जाता है और दौड़ने लगता है. बाबा रामदेव भी गाड़ी भगाते हैं.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
राजा यादव अपने अंदाज में दौड़ना शुरू करता है और बाबा रामदेव की गाड़ी के साथ-साथ चलता दिखाई देता है.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
कुछ देर में ही राजा यादव बाबा रामदेव की गाड़ी से आगे निकल जाता है. इस वीडियो को राजा यादव ने बाबा रामदेव के इंस्टाग्राम आईडी से टैग करके शेयर किया है.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
राजा यादव बिहार के बगहा के रहने वाले हैं. वह हर दिन 3000 पुशअप्स करते हैं और करीब 20 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness
उन्हें बिहार का उसैन बोल्ट और बिहार का टार्जन के नाम से भी सोशल मीडिया पर जाना जाता है.
Credit: Instagram/@raja_yadav_fitness