राजस्थान की अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंची है. मीडिया में दोनों की सगाई की खबरें चल रही हैं.
इस बीच बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अंजू ने साफ किया कि वो सबकुछ देख-सुन कर ही सगाई करने का फैसला लेगी.
अंजू ने कहा- अगर सबकुछ ठीक लगा तो भारत लौटने से एक दिन पहले सगाई कर लूंगी. इसके बाद आगे की जो प्रक्रिया होगी उसे पूरा करूंगी.
बकौल अंजू- मुझ पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है. वो खुद भी शादी के लिए धर्म बदलने के पक्ष में नहीं है.
नसरुल्लाह के साथ अपने रिश्ते पर अंजू ने कहा कि हमारा रिलेशन अभी तक काफी अच्छा रहा है. नसरुल्लाह के घरवाले भी बहुत अच्छे हैं.
अंजू कहती हैं कि 2019-20 में फेसबुक के जरिये नसरुल्लाह से संपर्क हुआ था. उसी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची हूं.
वीजा खत्म होने के बाद 20 अगस्त तक अंजू भारत लौट सकती है. वो वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई थी.
वहीं, राजस्थान में उसके पति अरविंद ने कहा कि अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गई थी. लेकिन पाकिस्तान पहुंच गई.