राजस्थानी लड़के ने हवा में तैयार कर दिया स्विमिंग पूल!
By Aajtak.in
Credit: Crazy XYZ / YouTube
हवाई स्विमिंग पूल!
राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले अमित शर्मा ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया.
अमित शर्मा ने साथियों के साथ मिलकर जमीन से 37 फीट ऊपर हवा में स्विमिंग पूल बनाया.
मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के शो में एक लड़की ने अमित को दिया था ऐसा करने का चैलेंज.
अमित ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को वाटरप्रूफ बनाया और दो क्रेन की मदद से हवा में उठा दिया.
इसी दौरान इस ट्रॉली में पानी भर दिया गया, ताकि ट्राली स्विमिंग पूल की तरह बन जाए.
वीडियो में दिख रहा है कि अमित और उनके साथी काफी ऊंचाई पर इस स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं.
अमित ने इस दौरान कहा- आसमान की ऊंचाई में नहाने में मजा तो है, पर डर भी लग रहा है.
हवा में बने इस स्विमिंग पूल में काफी समय बिताने के बाद अमित अपने साथियों के साथ नीचे आ गए.
अमित के Crazy XYZ चैनल पर हैं 2 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर्स. उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें
जब हल्दी की रस्म के बीच आ धमका बंदर, फिर किया ऐसा हंगामा कि सब रह गए दंग!
कितनी बार धोनी चाहिए जींस? Levi’s CEO ने दिया जवाब, सालों से नहीं धो रहे लोग!
शादी कर लो या नौकरी छोड़ दो! सिंगल लोगों के लिए जगह नहीं, कंपनी का अजीबोगरीब फरमान वायरल
वरमाला के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने कही ऐसी बात, दुल्हन नहीं रोक पाई हंसी, वीडियो हुआ वायरल!