अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त 22 जनवरी 2024 नजदीक आ गया है. यहां पहुंचने के लिए लोगों की तैयारी जोर पर है.
इस बीच यहां के एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरोपर्ट अयोध्या धाम कर दिया गया है.
अभी तक इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता था. 30 दिसंबर को पीएम मोदी इसका उद्धाटन करेंगे.
यहां हम आपको इसके वीआईपी लॉउंज की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
इसमें किसी बड़े होटल की तरह खूबसूरत सोफे और शानदार इंटीरियर है. ये लाउंज किसी फाइव स्टार होटल सा लग रहा है.
अयोध्या के इस एयरपोर्ट को नागर शैली में तैयार किया गया है. नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्न्म्क्ज शैली है.
इसमें मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं. एयरपोर्ट पर राम को हर जगह दिखाने की कोशिश की गई है. बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है.
इस एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी.