पिछले कुछ दिनों से 'कच्चा बादाम' सॉन्ग लगाता ट्रेंड में बना हुआ है.
सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग तक इस गाने पर रील्स बनाते नहीं थक रहे हैं.
इस कड़ी में अब रानू मंडल का नाम भी जुड़ गया है.
रानू मंडल ने कच्चा बादाम गाने को अपने अलग ही अंदाज में गाया है.
रानू का ये वर्जन सुनने के बाद कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
कच्चा बादाम के ओरिजनल सिंगर बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बदयाकर हैं.
सूट-बूट पहने भुबन अब सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं.
एक इंटरव्यू में भुबन ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों का इतना प्यार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि मैं उस इंसान का शुक्रिया करता हूं जिसने मेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला.
भुबन ने कहा 'मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे लोगों का इतना प्यार मिला. मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं.'