इतनी Special दाल! गोल्ड का तड़का लगाकर संदूक में परोसता है रेस्टोरेंट, VIDEO

6 March 2024

Credit: instagram@streetfoodrecipe

सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार का दुबई में पहला रेस्टोरेंट काश्कान एक खास डिश की वजह से सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हो गया है. 

लकड़ी के बक्से में एक कटोरे में दाल परोसने और उसमें 24 कैरेट गोल्ड पाउडर डालने का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. 

इसकी कीमत 58 दिरहम (लगभग 1300 रुपये) है.

क्लिप में,  सर्वर एक कटोरे में रखी गोल्ड डस्ट को दिखाता है और फिर वह इसे सावधानी से दाल में मिलाता है.

ये दाल भी प्रीमियम मसालों और घी के साथ तैयार की जाती है.