By: Aajtak.in
'तुम्हारी फोटो देख पिकअप करने आया हूं, भैया-वैया नहीं हूं': लड़की से Rapido वाला
एक लड़की ने रैपिडो ड्राइवर पर बदतमीजी का आरोप लगाया है.
उसने ट्विटर पर रैपिडो ड्राइवर के कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
जिसमें ड्राइवर ने लिखा था- सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देखकर और आवाज सुनकर पिकअप करने आया था.
वर्ना नहीं आता. मैं बहुत आगे निकल गया था. और हां एक बात और भैया-वैया नहीं हूं.
इस घटना को लेकर Rapido की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. कंपनी ने लड़की से डिटेल शेयर करनी की अपील की है.
Rapido ने रिप्लाई में लिखा- हम राइड आईडी और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए आपसे संपर्क करने का अथक प्रयास कर रहे हैं. सहायता के लिए इन विवरणों की तत्काल आवश्यकता है.
इस पर लड़की ने जवाब दिया- मैं भी पिछले 3 दिनों से लगातार प्रतिक्रिया प्राप्त करने की कोशिश कर रही हूं. डीएम करने पर टेक्स्ट डिलीवर नहीं हो रहा है.
ट्विटर पर रैपिडो और लड़की के बीच हुई ये बातचीत वायरल हो गई. इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है.
सैकड़ों लोगों ने इस घटना पर रिएक्ट किया है. किसी ने रैपिडो ड्राइवर पर एक्शन की मांग की तो किसी ने महिला सुरक्षा की बात उठाई.
(Rep. Photos: Getty)