रैपिडो से जैसे ही उतरी लड़की, ड्राइवर भेजने लगा अश्लील मैसेज, देखें

रैपिडो से जैसे ही उतरी लड़की, ड्राइवर भेजने लगा अश्लील मैसेज, देखें

Credit- Social Media, Pexels, Pixabay

महिलाओं के लिए शायद ही दुनिया में कोई महफूज जगह बची हो. उन्हें घर से निकलने के बाद ही अपनी सुरक्षा को लेकर चार बार सोचना पड़ता है. 

कई मामलों में तो ये भी देखा गया है कि महिलाएं अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. बेंगलुरू से भी अब इसी तरह का मामला सामने आया है. 

जिसके बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि महिलाएं अब कितनी असुरक्षित हो गई हैं. अथीरा नाम की लड़की ने अपनी कहानी ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने बताया है कि रैपिडो ड्राइवर ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया था.

अथीरा ने व्हाट्सएप चैट्स शेयर की हैं. बेंगलुरू पुलिस ने भी बाद में मामले में संज्ञान लिया है. अथीरा ने बेंगलुरू के एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. 

उन्हें ऑटो बुक करना था, जो कि उपलब्ध नहीं था. तो मजबूरी में रैपिडो यानी कि बाइक बुक करनी पड़ी. अथीरा ने लिखा, 'यात्रा के दौरान, हम एक सुनसान इलाके में पहुंच गए, जहां आसपास कोई दूसरा वाहन नजर नहीं आ रहा था.' 

वो लिखती हैं, 'हैरानी की बात है, ड्राइवर एक हाथ से बाइक चलाने लगा और अश्लील हरकत भी कर रहा था. मुझे अपनी सुरक्षा का डर था इसलिए मैं उस दौरान चुप रही.'

उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने घर की लोकेशन छिपाने के लिए उससे कहा कि मुझे 200 मीटर पहले ही उतार दे. जब मैं उतरी, तो उसने मुझे लगातार व्हाट्सएप पर कॉल करना और मैसेज करना शुरू कर दिया.'

इसके बाद अथीरा को उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा. उन्होंने ड्राइवर के मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. उनके पोस्ट को देख ट्विटर पर लोगों ने हैरानी जताई है. 

लड़कियां अब घर तक आने के लिए रैपिडो बुक करने के बाद भी सुरक्षित नहीं हैं. मगर ऐसा सहने वाली अथीरा अकेली महिला नहीं हैं. 

बल्कि देश भर में जाने कितनी महिलाओं की इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.