23 July 2024
credit: instagram@gunsnrosesgirl3
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कोई हंसा देते हैं तो कोई हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसमें बिगड़े मौसम में आसमान गजब का खूबसूरत दिख रहा है.
यहां अंधेरी शाम में बारिश से भीगी सड़कें हैं और आसमान में इंद्रधनुष.
ये खूबसूरत है लेकिन इस खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं जब इंद्रधनुष के भीतर बिजली कड़कती है.
देखकर लगता है जैसे किसी ने आसमान में पेंटिंग बनाई हो.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.
एक अन्य ने कहा- काश मैं भी वहां होता.एक यूजर ने कहा-ऊपरवाला गजब का कलाकार है.