By: Aajtak.in

CSK की जीत पर इमोशनल हुईं जडेजा की पत्नी रिवाबा, VIDEO VIRAL 

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रच दिया है. फाइनल में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर CSK ने IPL-16 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

आखिर में इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, जिन्होंने आखिर दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाया. 

मैच के बाद मैदान पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा. इस दौरान जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा सोलंकी से गले मिलते दिखे. 

इससे पहले रिवाबा CSK को सपोर्ट करती दिखीं. जडेजा के विनिंग शॉट लगाते ही वो भावुक हो गईं. मैच खत्म होने के बाद रिवाबा दौड़कर मैदान पर आईं. 

उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों के फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. 

मैच जीतने के बाद धोनी भी इमोशनल दिखाई दिए. जैसे ही जडेजा उनके पास पहुंचे उन्होंने जड्डू को गोद में उठा लिया. 

जडेजा ने पत्नी रिवाबा और धोनी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इसमें रिवाबा आईपीएल ट्रॉफी पकड़े हुए दिख रही हैं. 

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं.

बता दें कि IPL-16 का फाइनल आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा. बारिश के कारण मैच रुका, ओवर कम हुए लेकिन आखिर में CSK ने GT को 5 विकेट से हरा दिया. 

CSK को आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे. जड्डू ने ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधा सिक्स जड़ा तो अगली गेंद को फाइन लेग की तरफ चौके के लिए भेज दिया. 

(Credit: IPL/Twitter)