रियल हीरो... बर्फीले तूफान में सीना ताने खड़ा जवान, BSF ने शेयर किया वीडियो

By Aajtak.in

Credit: Twitter/ PTI/ India today archives

मुस्‍तैदी का ज़ज्बा

बीएसएफ जवान का बर्फीले तूफान और तेज हवा के बीच मुस्‍तैदी का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को बीएसएफ कश्‍मीर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो में दिख रहा है कि बीएसएफ जवान बेहद कठिन परिस्थितियों में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर तैनात है. 

  बीएसएफ जवान चारों तरफ से बर्फ से घिरा है. उसके जज्‍बे को देखकर इंटरनेट यूजर्स फिदा हो गए. कई यूजर्स ने जवान को सैल्‍यूट किया. 

यहां से सभी फोटो प्रतीकात्‍मक 

बीएसफ कश्‍मीर ने इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है- जीत का समंदर चुनौतियों भरा है , पर मेरे अंदर भी उस जीत को पाने का एक ज़ज्बा भरा है. कश्मीर सीमान्त. सीमा सुरक्षा बल- सर्वदा सतर्क.

11 सेकंड के वीडियो को 1 लाख के करीब व्‍यूज मिल चुके हैं. वीडियो को तीन हजार लोगों ने लाइक किया है.

वीडियो को देख यूजर्स ने कहा- ये हैं रियल हीरो. कुछ यूजर्स ने लिखा-जय हिंद. वहीं अन्‍य यूजर्स ने जवान को सैल्‍यूट किया.  

बीएसफ जवान बेहद कठिन परिस्थितियों में तैनात रहकर देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं.

कई बार उन्‍हें रेगिस्‍तान की तपती गर्मी तो कई बार घुटनों तक जमी बर्फ के बीच तैनात रहना पड़ता है.