'हट बे पागल इंसान...', ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहा था, यात्री ने धक्का मारकर हटाया

19 sept 2024

credit: instagram@sonu_priyanka_vlogs

रील बनाने और फोटो के चक्कर में लोग बेवकूफियों से बाज नहीं आ रहे.

कभी बिल्डिंग की छत पर तो कभी पुल पर रील के चलते हादसे सामने आए हैं.

ताजा मामला एक टॉय ट्रेन के सामने सेल्फी लेते शख्स का है जिसे दूसरे शख्स ने धक्का देकर ट्रैक से उतारा.

वायरल वीडियो में शख्स पीछे से आती टॉय ट्रेन के आगे सेल्फी ले रहा है.

लोग चिल्लाते हैं तभी एक शख्स उसे धक्का देकर ट्रैक से हटाता हुआ बोलता है- हट बे पागल इंसान.

पीछे भले टॉय ट्रेन है लेकिन हादसा बड़ा हो सकता था.