मैदान नहीं पानी में हुआ Cricket Match, तैरकर लिए गए रन, VIDEO

06 february 2024

Credit: twitter@Madan_Chikna

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.

ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही लेकिन थोड़ा अधिक मजेदार है. इसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं.

लेकिन यहां अजीब ये हैं कि इसमें पिच की जगह पर नदी बह रही है. बोलर एक सिरे पर खड़ा है और बल्लेबाज दूसरे. 

इसके बाद तैरकर रन लेते हुए बल्लेबाज रन आउट भी हो जाता है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Madan_Chikna आईडी से शेयर किया गया है.

वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं कि ये कितना मजेदार आइडिया है.