गजब! आपस में बात करते दिखे रोबोट, क्या क्या बोले? देखें मजेदार VIDEO

Credit- Instagram/goodnews_movement

आपने आज तक कई तरह के कैफे देखे होंगे. यहां अमूमन इंसान ही काम करते हैं, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं.

लेकिन क्या कभी ऐसा कैफे देखा है, जहां इंसान नहीं बल्कि रोबोट काम करते हैं? ये आपस में बात भी करते हैं.

ये कैफे जापान के टोक्यो में है. यहां का सारा स्टाफ ही रोबोट्स का है. इन्हें OriHime कहा जाता है. ये टेबल पर बैठकर ग्राहक के साथ तस्वीर भी लेते हैं.

हालांकि इन रोबोट को कंट्रोल करने का काम वो लोग अपने घर से करते हैं, जो दिव्यांग हैं और कैफे तक नहीं आ सकते.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के पेज पर शेयर किया गया है.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रोबोट कैमरे और माइक्रोफोन के जरिए ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

ये ग्राहकों से उनका ऑर्डर लेते हैं. साथ ही उनकी परेशानियों को भी सुनते हैं. इसके अलावा ये आपस में भी काम से जुड़ी बातें करते हैं.

साल 2018 में इस कैफे की शुरुआत हुई थी. ग्राहकों को कैफे और इसकी पहल बहुत पसंद आई है. जिसके कारण ये अभी तक चल रहा है.