30 Nov 2024
Credit-@josieliftsthings
ऑस्ट्रेलियाई ट्रैवल व्लॉगर जोसी का चीन के एक होटल में रोबोट द्वारा खाना डिलीवर किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
Credit-@josieliftsthings
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोबोट होटल के कमरे में खाना डिलीवर करता नजर आ रहा है
Credit-@josieliftsthings
आमतौर पर बड़े-बड़े होटलों में फूड सर्व करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल होता है, लेकिन किसी रोबोट के जरिये सीधे कमरे में खाना डिलीवर करने का यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
Credit-@josieliftsthings
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@josieliftsthings
वायरल वीडियो में जोसी ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपने खाने की डिलीवरी का इंतजार करती हुई दिखती हैं.
Credit-@josieliftsthings
डिलीवरी से पहले जोसी के होटल के कमरे में एक कॉल आती है. इसके बाद वह देखती हैं कि कमर तक ऊंचाई वाला एक रोबोट अपनी दो हेडलाइट्स जलाए दालान में चलता हुआ उनकी तरफ आ रहा है.
Credit-@josieliftsthings
जोसी यह जांचने के लिए दरवाजा बंद कर देती हैं कि क्या रोबोट घंटी बजाएगा. हालांकि, उन्हें एक कॉल के जरिए बताया जाता है कि खाना उनके दरवाजे पर पहुंच चुका है.
Credit-@josieliftsthings
जोसी यह जांचने के लिए दरवाजा बंद कर देती हैं कि क्या रोबोट घंटी बजाएगा. हालांकि, उन्हें एक कॉल के जरिए बताया जाता है कि खाना उनके दरवाजे पर पहुंच चुका है.
Credit-@josieliftsthings
रोबोट अपना सिर हिलाते हुए एक कम्पार्टमेंट खोलता है, जिससे जोसी अपना खाना निकाल सकें। इसके बाद रोबोट वहां से चला जाता है.
Credit-@josieliftsthings
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जोसी ने लिखा, 'चीन में आपको इस तरह से खाना डिलीवर किया जाता है। क्या आप इसे पसंद करेंगे या इंसानों के जरिए डिलीवरी चाहते हैं?'
Credit-@josieliftsthings
वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, 'इंसानों की नौकरियां छीनने का एक और तरीका आ गया,' तो किसी ने मजाक में कहा, 'क्या ये रोबोट टिप भी मांगता है?'
Credit-@josieliftsthings