एंडवेंचर की चाहत में लोग खतरनाक से खतरनाक झूलों पर झूलने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ इन लोगों ने भी किया.
हालांकि इनका झूला चलते चलते बीच में ही रुक गया. जिसकी वजह से सभी की सांसें अटक गईं.
ये झूला अचानक से चलना बंद हो गया था. मामला इंग्लैंड के एसेक्स का है. घटना शुक्रवार की दोपहर हुई है.
लोग 90 डिग्री के एंगल पर लटक गए. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने इस मंजर का वीडियो बना दिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
झूला 72 फुट ऊंचा है. बाद में तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सभी लोगों को सुरक्षित झूले से उतारा गया.
लोगों को 40 मिनट बाद जमीन पर लाया गया. जानकारी के मुताबिक 8 लोग रोलर कोस्टर पर फंसे हुए थे.
फंसे हुए लोगों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है. ये रोलर कोस्टर एसेक्स के एडवेंचर आइलैंड में है.
रोलर कोस्टर अपने लूप्स, ट्विस्ट और तेज स्पीड के लिए फेमस है. इसे इस पार्क की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी राइड भी कहा जाता है.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, थीम पार्क के प्रबंध निदेशक मार्क मिलर ने आश्वासन दिया कि उनकी टीम अच्छी तरह प्रशिक्षित है और सभी नियमों का पालन करती है.