17 february 2024
Credit: twitter@CollinRugg
इंडियाना में कार धोने वाली 18 साल की एक पेट्रोल पंप कर्मचारी एना हार्यकी के साथ जब एक ग्राहक ने बिना बात बदमीजी की.
वायरल वीडियो में कस्टमर की कार धो रही एना पर कार ड्राइवर ने जूस फेंक दिया.
शायद उसे लगा होगा कि एना उसका क्या बिगाड़ लेगी लेकिन एना ने ऐसा बदला लिया कि वह याद रखेगा.
दरअसल एना ने प्रेशर से पानी फेंक रहे कार धोने वाले पाइप से शख्स की गाड़ी में पानी डाल दिया.
हालांकि शख्स ने गाड़ी आगे बढ़ा ली लेकिन इससे उसके कार के सिस्टम में जरूर दिक्कत आई होगी. एना की कंपनी ने कस्टमर को बैन कर दिया है.
सीसीटीवी का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
अधिकतर लोगों ने कहा कि ड्राइवर को अपने कर्म का फल मिल गया.