14 August 2024
credit: instagram@dr.poojanpreet
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसे एक बाल रोज विशेषज्ञ ने शेयर किया है.
इसमें उन्होंने बताया है कि बच्चों को रस्क क्यों नहीं खिलाना चाहिए और इसके कितने नुकसान हैं.
वीडियो एक रस्क फैक्ट्री का है जिसमें नंगे हाथों से बेहद गंदगी के साथ रस्क तैयार किया जा रहा है.
इसमें ढेर सारा मैदा और चीना डाला गया और पसीने में लतपथ कारीगरों ने इसे नंगे हाथों से गूंदा.
वीडियो देखकर किसी को भी घिन लग जाएगी.गंदगी के अलावा इसमें सारी सामग्री भी अनहैल्दी है.
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.