यहां बच्चा पैदा नहीं करने की बात करना भी है जुर्म, जानें लग सकता है कितना जुर्माना

14 November 2024

Credit: Pexels

भारत में 'छोटा परिवार सुखी परिवार' जैसे आइडिया को बढ़ावा दिया जाता है. कम बच्चे पैदा करने को लेकर गांव-गांव में सरकार की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाता है.

Credit: Pexels

जनसंख्या वृद्धि पर रोक के लिए कई देश जूझ रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं जहां ज्यादा बच्चा पैदा करने पर जोर दिया जा रहा है.

Credit: Pexels

इन देशों में ज्यादा से ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए बढ़ावा भी दिया जाता है. एक देश ने तो चाइल्ड फ्री आईडिया को ही बैन कर दिया है. इसके लिए बकायदा कानून तक बनाए गए हैं.

Credit: Pexels

इस देश में 'बच्चे पैदा न करने के प्रचार' को गैरकानूनी घोषित करने वाला एक विधेयक हाल में ही पारित किया गया है.

Credit: Pexels

बच्चे पैदा नहीं करने के विचार को बढ़ावा देने और इसका प्रचार-प्रसार करने वाले को दंडित करने का कानून किसी और देश नहीं बल्कि रूस में बना है.

Credit: Pexels

रूस में अगर कोई भी शख्स या संगठन ऐसी बात करते पाया जाता है, या ऐसा कोई काम करता है जिससे बच्चा पैदा नहीं करने को या चाइल्ड फ्री आइडिया को बढ़ावा मिलता हो, तो ये अपराध होगा.

Credit: Pexels

चाइल्ड फ्री विचार को फैलाने का दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के लिए 400,000 रूबल (करीब 3.5 लाख रुपये) तक का जुर्माना और संगठनों के लिए 5 मिलियन रूबल (43 लाख रुपये) तक का जुर्माने का प्रावधान है.

Credit: Pexels

रूस की सरकार का मानना है कि जन्म दर बढ़ाने और परिवारों के बीच "पारंपरिक मूल्यों" को बढ़ावा देने के प्रयासों को तेज करने के लिए ऐसे कानून की जरूरत है.

Credit: Pexels

यहां के कानूनी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कानून में अस्पष्टता की वजह से गर्भनिरोधक और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में किशोरों की शिक्षा का दुरुपयोग हो सकता है और  इस पर प्रतिबंध लग सकते हैं.

Credit: Pexels