सूट पहनकर भारत के खेतों में पहुंची Russian लड़की, सिर पर ढोए टमाटर, VIDEO

Credit- mariechug/Instagram

रूस की रहने वाली एक लड़की भारत के खेतों में पहुंची. वो यहां आकर उन किसानों से भी मिली, जो काम कर रहे थे.

लड़की हरा और लाल रंग का सूट पहने नजर आ रही है. उसने हाथों में लाल रंग की चूड़ी भी पहनी हैं.

वीडियो के शुरुआत में ये लड़की हिंदी में किसान महिला का नाम पूछती नजर आती है. वो पूछती है, 'आपका नाम क्या है?'

इस पर महिला कहती है, 'सुलोचना.' जवाब में लड़की कहती है, 'मेरा नाम मैरी है.' वो किसान से कहती है कि आप कैसा महसूस कर रही हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मैरी चुग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में मैरी महिला किसान की मेहनत की तारीफ करती है.

वो खेत से टमाटर तोड़ती है. वो सिर पर टोकरी भरे टमाटरों को ढोती भी है. इसके बाद जमीन से गाजर निकालती है. 

मैरी अन्य महिला किसानों से भी मिलती है. वीडियो के कैप्शन में मैरी अपने बचपन के बारे में बताती है. वो कहती है कि इसी तरह अपनी दादी की मदद किया करती थीं.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'आपके वीडियो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं.' 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारतीय माएं भी अंग्रेजी समझती हैं.' वहीं एक और यूजर लिखता है, 'किसानों का समर्थन करें.'