चिपका पेट, दिख रही पसलियां... चर्चा में ये रशियन मॉडल, जिसकी डाइट देख रह जाएंगे हैरान 

22 January 2025

एक रशियन मॉडल इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह उसकी डाइट और उसका बॉडी फीगर है. इस मॉडल का वजन 50 किलो है और ये जो कुछ खाती हैं, उसे देख कोई भी चौंक जाए.

Credit: Instagram/@kxrpova

 इस रशियन मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख काफी लोगों को चिंता में पड़ गए हैं. जानते हैं आखिर ऐसा क्या इस वीडियो में दिखाया गया है.  

Credit: Instagram/@kxrpova

इस वीडियो में इस अल्ट्राथीन मॉडल ने अपनी डाइट और दिनचर्या को दिखाया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका वजन इन सबके बावजूद 50 किलो है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है.

Credit: Instagram/@kxrpova

दरअसल, 21 वर्षीय मास्को निवासी क्षेनिया कारपोवा ने इंस्टाग्राम पर 'मैं एक दिन में क्या खाती हूं' शीर्षक से एक वीडियो डाला है.

Credit: Instagram/@kxrpova

देखें वीडियो.

Credit: Instagram/@kxrpova

इसमें उन्होंने दिखाया कि वह नाश्ते में चावल के क्रैकर्स, खीरा और तले हुए अंडे खाती हैं. वीडियो में आगे उन्हें आइसक्रीम और दालचीनी के रोल जैसे स्वादिष्ट भोजन खाते देखा जा सकता है.

Credit: Instagram/@kxrpova

इसके अलावा, क्षेनिया ने यह भी बताया कि वह दिन में लगभग 25,000 कदम चलती हैं. इस पर कुछ लोगों ने चिंता जताई, तो कुछ ने सवाल किया कि क्या यह सच में संभव है.

Credit: Instagram/@kxrpova

एक यूजर ने लिखा कि आप अपने शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं दे रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि क्या आप सच में वह खाना खाती हैं जो आपने वीडियो में दिखाया?

Credit: Instagram/@kxrpova

हालांकि, कुछ लोग मॉडल का समर्थन करते भी नजर आए. एक व्यक्ति ने कहा कि क्या मैं अकेला हूं जो सोचता है कि यह अस्वस्थ नहीं है?

Credit: Instagram/@kxrpova

क्षेनिया कारपोवा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.93 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह नियमित रूप से अपने जीवन से जुड़ी झलकियां शेयर करती हैं.

Credit: Instagram/@kxrpova