रशियन गर्ल सांप को पकड़कर बना रही थी रील, नाक पर झपटा और...

25 Jan 2025

Credit:@shhkodalera/Insta

रूस की एक महिला का सांप के साथ डरावना अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.महिला, जिसने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @Shhkodalera पर यह वीडियो पोस्ट किया

Credit:@shhkodalera/Insta

दरअसल, वो सांप को फोटोशूट के लिए प्रॉप के रूप में इस्तेमाल कर रही थी, लेकिन अचानक सांप ने उसकी नाक पर काट लिया.

Credit:@shhkodalera/Insta

वीडियो की शुरुआत में महिला को सांप को हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है. वह आत्मविश्वास के साथ पोज दे रही थी. जैसे ही उसने सांप को अपने चेहरे के करीब लाने की कोशिश की

Credit:@shhkodalera/Insta

देखें वायरल वीडियो

Credit:@shhkodalera/Insta

वीडियो में आप देखते हैं सांप ने अचानक उसकी नाक पर हमला कर दिया. इंटरनेट पर अब ये वीडियो वायरल है.

Credit:@shhkodalera/Insta

वीडियो में आकर उन्होंने अपनी हालत के बारे में बताया और जख्म भी दिखाए. उनकी तबीयत अब ठीक है, लेकिन नाक पर जख्म के निशान अभी बाकी हैं.

Credit:@shhkodalera/Insta

वीडियो में महिला को सांप के चेहरे के पास फोटोशूट करते देखा गया, लेकिन इसे लेकर इंटरनेट पर लोगों ने रिएक्शन भी दिए.

Credit:@shhkodalera/Insta

एक यूजर ने लिखा की जानवरों को खिलौना या पैसा कमाने का जरिया न बनाएं. हालांकि, वीडियो में दिखाया गया सांप शांत स्वभाव का प्रतीत होता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया.

Credit:@shhkodalera/Insta

हालांकि, वीडियो में दिखाया गया सांप शांत स्वभाव का प्रतीत होता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया. हालांकि, वीडियो में दिखाया गया सांप शांत स्वभाव का प्रतीत होता है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया.

Credit:@shhkodalera/Insta