'गुलाम भाई प्लीज...' सचिन ने सीमा हैदर के पहले पति को दिया ये मैसेज

'गुलाम भाई प्लीज...' सचिन ने सीमा हैदर के पहले पति को दिया ये मैसेज

Credit- Social Media

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर अभी जांच के दायरे में है. वो यहां सचिन मीणा के घर रह रही थी.

इन दोनों ने दावा किया कि इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था. इन्होंने नेपाल के मंदिर में शादी भी की.

इस खबर के सामने आने के बाद सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने हाथ जोड़ते हुए वीडियो जारी किया था.

सीमा अपने साथ चार बच्चे भी लाई है. उसके पहले पति गुलाम ने कहा कि वो अपने बच्चे वापस चाहता है.

गुलाम हैदर लगातर ये अपील कर रहा है कि उसका परिवार वापस पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए.

गुलाम का कहना है कि उसकी और सीमा की 2014 में शादी हुई थी. और 2019 में वो सऊदी अरब चला गया.

इस बीच सीमा पबजी गेम के जरिए सचिन के संपर्क में आई थी. एक वायरल वीडियो में सचिन गुलाम हैदर से अपील करता दिख रहा है.

सचिन इसमें बोलता है कि गुलाम भाई हम दोनों खुश हैं. यहां हमें रहने दो. खुशी से रहने दो, प्लीज.

सचिन ने गुलाम से कहा कि हमें रहने दो यहां पर. दूसरी तरफ गुलाम हैदर का कहना है कि उसकी पत्नी का ब्रेनवॉश हुआ है.