सचिन क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं.
पिता-पुत्र की ये जोड़ी अबु धाबी के बीच पर खूब एन्जॉय कर रही है.
सचिन और उनके बेटे आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
बता दें कि पहली बार सचिन और अर्जुन आईपीएल में एकसाथ नजर आ रहे हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख में खरीदा था.
अर्जुन इससे पहले कुछ वर्षों के लिए मुंबई टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में थे.
बता दें कि अर्जुन ने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.