अपने प्रेमी सचिन के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली हैं.
सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी किट दिखाकर खुद ये जानकारी लोगों को दी. सचिन पहली बार अपने बच्चे के पिता बनेंगे.
सीमा हैदर ने प्रग्नेंट होने की जानकारी जैसे ही पति सचिन को दी उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर से उसके चार बच्चे हैं जिन्हें लेकर वो हिन्दुस्तान आई थी.
अब सीमा और सचिन को फिर से माता-पिता बनने के लिए सोशल मीडिया पर खूब बधाई मिल रही है.
सचिन मीणा के साथ रहने के लिए सीमा हैदर नेपाल के जरिए अवैध रास्ते से भारत आ गई थी.
सीमा और सचिन यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं . इससे उनकी अच्छी कमाई भी होती है. (आजतक सोशल मीडिया पर सीम हैदर के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता .)