दूल्हे के पैरों में गिरा, फूटकर रोया दुल्हन का भाई, VIDEO देख नम हो जाएंगी आंखें

19.03.2024

Credit: twitter@Gulzar_sahab

भाई बहन का रिश्ता ऐसा होता है कि साथ रहें तो झगड़ते हैं और बिछड़ जाएं तो रोते हैं.

बहन की शादी में अक्सर ही भाइयों को फूटकर रोते देखा जाता है.

 ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक भाई अपनी विदा होने जा रही बहन के पति के पैरों में गिर कर रो रहा है.

ऐसा लगता है कि मानो वह उनसे अपनी बहन की खुशहाली का वादा ले रहा हो.

लड़के के जीजा उसे पांव से उठाकर गले लगाता है और बहन भी फूटकर रो रही है.

इसके बाद वह बहन के पांव  छूकर रोने लगता है. तेजी से वायरल हो रहा वीडियो ऐसा है कि किसी का भी दिल पसीज जाए.