सैफ अली खान पर अटैक के बाद गूगल पर क्या-क्या सर्च करने लगे पाकिस्तानी?

16 Jan 2025

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. एक्टर पर बीती रात 2 बजे धारदार हथियार से वार किया गया, जिसमें वो जख्मी हो गए हैं.

सैफ अली खान के हमले की चर्चा बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच तो हो रही है साथ ही पाकिस्तान के लोग भी सैफ अली खान के हमले और उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.

गूगल सर्च के अनुसार, रात 2 बजे के बाद से पाकिस्तान की टॉप सर्च लिस्ट में बस सैफ अली खान और उनपर हुए हमले के बारे में पढ़ा गया है.

पाकिस्तान में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किए गए की-वर्ड हैं- 'saif ali khan attack, saif ali khan stabbed, saif ali khan news, saif ali khan movies, kareena kapoor, saif ali khan age, saif ali khan attacked.'

इसके अलावा पाकिस्तानी, 'what happened to saif ali khan, Intruder, saif ali khan stab, saif ali khan injured, saif ali khan wife, stabbed meaning in urdu' आदि लिखकर भी सर्च कर रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.