By: Aajtak.in
देश में सेम्स सेक्स मेरिज पर बवाल, लेस्बियन कपल ने Video शेयर कर क्या बोला?
यश्विका और पायल ने एक वीडियो शेयर किया है. इनकी शादी हो चुकी है, लेकिन कानूनी तौर पर उसे मान्यता प्राप्त नहीं है.
(Credit: @payal_lit/Instagram)
वीडियो में यश्विका कहती हैं कि 'हम खुद से उम्मीद रख रहे हैं. देखते हैं आने वाले दिन में क्या बदलाव होगा.' इसके साथ ही उन्होंने LGBTQ समुदाय पर भी सवाल उठाए हैं.
यश्विका ने कहा कि LGBTQ समुदाय से ज्यादा उन्हें स्ट्रेट समुदाय के लोग सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग LGBTQ समुदाय के लोगों को सामान्य नहीं मानते हैं.
उन्होंने कहा कि वह अपनी शादी से जुड़ी हर बात इसलिए दुनिया को बताती हैं ताकि वह इस चीज को नॉर्मलाइज कर सकें. इनका कहना है कि इनके खुद के समुदाय के लोगों ने इन पर सवाल उठाए हैं.
समुदाय के ही लोगों ने कहा कि दोनों लड़की हो तो शादी पर एक ने शेरवानी क्यों पहनी, दोनों ने लहंगा क्यों नहीं पहना. यश्विका ने भेदभाव का आरोप लगाया है.
यश्विका ने कहा कि LGBTQ समुदाय के लोग खुद के लोगों को खुद ही स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, तो दूसरों से क्या उम्मीद रख रहे हो.
वीडियो के बीच में पायल ने लोगों से सवाल पूछा कि 'हमारी शादी लीगल होगी या नहीं?' उन्होंने वीडियो के आखिर में कहा कि वह अपनी शादी को मान्यता दिलाने के लिए याचिका दायर करेंगे.
समलैंगिक शादी को मान्यता देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामला संवैधानिक बेंच को रेफर किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामला मौलिक और बुनियादी महत्व वाला है. केंद्र सरकार ने समलैंगिक शादी का विरोध किया है.