सुप्रीम कोर्ट ने सेम्स सैक्स मैरिज पर अपना फैसला सुना दिया है. जिसके बाद एक बार फिर ऐसे कपल्स की प्रेम कहानियां चर्चा में आ गई हैं.
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों वाली बेंच का फैसला बंटा हुआ है. सेजीआई डीवाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए समलैंगिक शादी को मान्यता देने से इनकार किया है.
साथ ही कहा कि यह संसद के अधिकार क्षेत्र का मामला है. हालांकि उन्होंने ऐसे कपल्स को बच्चा गोद लेने का अधिकार दिया है.
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों को इनके लिए उचित कदम उठाने के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने इसे प्राकृतिक बताया और कहा कि कोर्ट को मामले की सुनवाई करने का अधिकार है.
ऐसा ही एक कपल अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीय मूल के अमित शाह और आदित्य मादिराजू हैं. इनकी शादी 2019 में हुई थी. इनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
इनमें अमित नई दिल्ली से और आदित्य गुजरात से हैं. अब ये कपल पैरेंट्स बन गया है. इन्होंने इंस्टाग्राम पर अल्ट्रासाउंड के बाद बच्चे की तस्वीरें शेयर की हैं.
इन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'हमारी प्रार्थनाओं का जवाब 2 साल बाद मिला है! आपके अविश्वसनीय प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद. ये हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
इन दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिए 2016 में हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. 2019 में इन्होंने शादी भी कर ली.
इन्होंने हाल में ही अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई है. कपल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करता है.