Credit- @swatic12 /X
सड़क हादसों का एक सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही भी होता है. जिसे लेकर वो कतई समझदारी नहीं दिखाते.
कुछ ऐसा ही एक वीडियो में देखने को मिला. एक महिला का पल्लू चलती बाइक से नीचे लटक रहा था.
जब महिला को इसके बारे में बताया जाता है, तो वो उस साड़ी की कीमत बताने लग जाती है. जबकि उसे अपना पल्लू ऊपर करना था.
कई बार चलते वाहन से अगर कपड़े नीचे लटक रहे हों, तो हादसा होने का खतरा बना रहता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस महिला को वाहन चला रही एक अन्य महिला कहती है, 'भाभी जी पल्लू पल्लू.'
इसके जवाब में महिला बोलती है, '1500 का है.' इस पर दूसरी महिला कहती है, 'अरे लटक रहा है, वो बोल रही हूं.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @swatic12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो को अभी तक 6.18 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.