By: Aajtak.in
क्या आपको पता है लंबाई? दुनिया में सबसे लंबी दाढ़ी वाला शख्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कनाडा के रहने वाले सिख शख्स सरवन सिंह ने लगातार तीसरी बार दुनिया में सबसे लंबी दाढ़ी वाले शख्स का खिताब अपने नाम किया है.
(Credit- Guinness world record/Twitter)
उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है. उनकी गाढ़ी 8 फीट 25 इंच लंबी है. वह दुनिया में सबसे लंबी दाढ़ी वाले जीवित पुरुष हैं.
साल 2008 में भारतीय-कनाडाई सरवन सिंह की दाढ़ी 7 फीट 8 इंच की थी. फिर इसे रोम में 2010 में हुए एक टीवी शो में मापा गया, तो ये 7 फीट 9 इंच थी.
गिनीज साइट के अनुसार, दाढ़ी को पानी से गीला करने के बाद मापा जाता है, ताकि उसके कर्ल्स (घुंघराले बाल) से कोई दिक्कत पैदा न हो. सिंह ने अपनी दाढ़ी पर कभी कैंची नहीं चलाई है.
अपनी दाढ़ी को लेकर उनका कहना है, 'यह कुछ ऐसा है, जो भगवान की तरफ से तोहफे में दिया गया है. यह कोई निजी उपलब्धि नहीं है.' सिंह अपनी दाढ़ी का काफी ध्यान भी रखते हैं.
उनका कहना है कि वह सबसे पहले दाढ़ी खोलते हैं और एक टब में पूरी तरह भीगने के लिए डाल देते हैं. फिर वह बालों को शैंपू और कंडीशनर से धोते हैं.
वेबसाइट के अनुसार, दाढ़ी के बाल सुखाने में 10 मिनट लग जाते हैं. इसके बाद वह इस पर कंघी करते हैं और जैल लगाते हैं.
सरवन सिंह अपनी दाढ़ी को अभी और लंबा करना चाहते हैं. उनका कहना है कि कई लोग सोचते हैं कि लंबी दाढ़ी रखना भी एक टास्क है.
उनका कहना है कि वह अपनी दाढ़ी से काफी प्यार करते हैं और इससे उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई. वह अपनी दाढ़ी को बांधकर रखते हैं.