गली में भागता दिखा हाथी, दहशत में आए लोग, डरा देने वाला VIDEO

गली में भागता दिखा हाथी, दहशत में आए लोग, डरा देने वाला VIDEO

एक वायरल वीडियो में एक जंगली हाथी को ऋषिकेश के गंगानगर की गलियों घूमते देखा गया.

पॉश रिहायशी इलाके गंगानगर के निवासी देर रात हाथी को देखकर हैरान रह गए.

हाथी जिस तरह से गलियों में घूम रहा है उससे तो यही लग रहा है कि शायद वह रास्ता भटक गया है.

इलाके में दहशत की स्थिति है क्योंकि एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब आवासीय क्षेत्र में हाथी देखा गया है.

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोग पहले से ही परेशान थे. ऐसे में गंगानगरवासियों के लिए यह दोहरी मार है.

बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे जंगलों में जलजमाव हो गया है. 

जंगलों में पड़ने वाले सभी नदी, नाले, तालाब और जंगल पानी से भर गए हैं. इसी कारण जानवर शहरों में आ रहे हैं.

अगर किसी के दाएं गाल पर तिल होता है, तो वह भी किस्मत का धनी कहा जाता है. 

जिसके दाएं गाल पर तिल होता है, उसकी जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है.