VIDEO: स्कूली बच्ची ने की बॉबी देओल की एक्टिंग, 'जमाल कुडू' पर किया क्यूट डांस

4 JANUARY 2024

Credit:  TWITTER@RGVzoomin

सोशल मीडिया पर रोजना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार हंसा देते हैं तो कई बार डरा देते हैं. 

ताजा वीडियो इसी तरह एक स्कूली बच्ची का है जो स्कूल से लौटकर घर में घुसते ही जबरदस्त डांस कर रही है.

वह फिल्म 'एनिमल' के गाने जमाल कुडू पर बिल्कुल एक्टर बॉबी देओल के अंदाज में डांस कर रही है.

फर्क सिर्फ इतना है कि उसने सिर पर व्हिस्की के ग्लास की जगह अपना लंच बॉक्स रखा है.

इ इस वीडियो को फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने शेयर किया है.

इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

लोग कह रहे हैं कि एनिमल फिल्म का खुमार लोगों के सिर से अभी तक नहीं उतरा है.