By: Aajtak.in

'मैं बहुत डर गई थी, लेकिन स्कूल में सबने...' 15 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुई लड़की, सुनाई इमोशनल स्टोरी 

एक लड़की ने अपनी इमोशनल स्टोरी सुनाई है. उसने बताया है कि उसे अपने 15वें जन्मदिन पर पता चला कि वह गर्भवती है.

(Credit- Saffron Kelly Instagram/Pexles)

सैफ्रन कैली नाम की इस लड़की ने कहा कि गर्भवती होने की बात जानकर वह हैरान रह गई. उसे समझ नहीं आ रहा था कि होने वाले बच्चे को वह कैसे पालेगी. 

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ्रन अब 16 साल की हैं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. इसका नाम आईवी-माय रखा है, जो अब 10 महीने की हो गई है. 


उनके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इससे होने वाली कमाई से वह अपनी बेटी का पालन पोषण कर रही हैं. 

सैफ्रन के एक वीडियो को 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. और इससे उन्हें करीब 2,000 पाउंड (2 लाख रुपये) की कमाई हुई. इससे वह काफी पॉपुलर हो गईं.

सैफ्रन अपनी मां हेलेन के साथ इंग्लैंड में रहती हैं. जो एक सरकारी कर्मचारी हैं. करीब 6 साल पहले सैफ्रन की बड़ी बहन भी 17 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी. 

ऐसे में जब सैफ्रेन की मां को उनके प्रेग्नेंट होने का पता चला तो वह काफी घबरा गईं. उन्हें डर था कि एक स्कूल जाने वाली लड़की को कहीं लोगों के ताने न सुनने पड़ें.

वहीं सैफ्रन ने जब ये खबर अपने बॉयफ्रेंड जेक मर्सर को बताई, तो वो भी हैरान रह गया. हालांकि अब उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में वह जेक के साथ खुश रहेंगी. 

उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं, तो काफी डर गई थी. मैं आभारी हूं कि मेरे टिकटॉक के कंटेंट से मेरी कमाई हो रही है.'

सैफ्रन को अपने 15वें जन्मदिन पर 2 अक्टूबर, 2021 में प्रेग्नेंसी का पता चला. उन्होंने कहा, 'मैं हैरान थी और नहीं जानती थी कि क्या करना है.' 

सैफ्रन को डर था कि स्कूल के बच्चे आखिर कैसे रिएक्ट करेंगे. लेकिन किसी ने भी कोई कमेंट नहीं किया. इससे वो समझ गईं कि उन्हें सबका सपोर्ट मिल रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा कि स्कूल में सबने मेरा सपोर्ट किया है. क्योंकि किसी ने भी वाकई में कुछ नहीं कहा.' ये सैफ्रन के लिए हैरानी वाली बात थी.

उन्होंने कहा कि स्कूल में ये ज्यादा बड़ी बात नहीं थी. स्कूल के स्टूडेंट्स के सपोर्ट के बाद उन्हें ये महसूस हुआ कि उनकी एक टीचर के व्यवहार में बदलाव आया है. 

सैफ्रन ने कहा, 'जब सबको मेरे प्रेग्नेंट होने का पता चला, तो ऐसा लगा कि मेरी एक टीचर मेरे साथ अच्छे से व्यवहार नहीं कर रहीं. मैं इसकी वजह से दो बार रोई.'

सैफ्रन ने 16 मई, 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया. अब वह काफी खुश हैं और दोबारा स्कूल जाने लगी हैं. उनका अपनी बेटी के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था.

उनका कहना है, 'कुछ लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि मैं एक मां हूं. जबकि कुछ बहुत ज्यादा सपोर्टिव दिखे.' अब सैफ्रन पढ़ाई के साथ अपनी बेटी का भी ध्यान रख पा रही हैं.