शिक्षा का मंदिर या बार? स्कूल में बीयर पीती दिखीं लड़कियां: VIDEO

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी को हैरत हो रही है. इसमें शिक्षा के मंदिर में वो होता दिख रहा है, जो बेहत शर्मनाक है.

वीडियो में स्कूली लड़कियां हाथ में बीयर की बोतल लिए नजर आ रही हैं. वो एक एक कर बीयर पीती भी दिखती हैं.

वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा गया है कि इसमें सबकुछ गलत हो रहा है. पहली बात ये कि कम उम्र में बच्चे इस तरह बीयर पी रहे हैं.

दूसरी गलत चीज ये कि घटना स्कूल के भीतर हुई है. तीसरी सबसे गलत बात ये कि बीयर पीते हुए स्टूडेंट्स का वीडियो भी बनाया गया है. 

लड़कियों ने स्कूल की वर्दी पहनी हुई है. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक लड़की जमीन पर बैठकर बीयर पी रही है.

इसके बाद वो खड़ी होती है और दूसरी लड़की उससे बोतल छीन लेती है. पास में ही एक अन्य लड़की भी बोतल को मुंह से लगाए देखी जा सकती है. 

स्कूली लड़कियों ने बालों पर कजरा भी लगाया हुआ है. वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शोनी कपूर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया.

कमेंट सेक्शन में कुछ लोग इसे दक्षिण भारत का बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि यह तमिलनाडु के सरकारी स्कूल का है. शराब तक पहुंच के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ हो रहा है.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'किसी को युवाओं को बचाने की जरूरत है.' लोग अपने कमेंट में महिला आयोग को भी टैग कर रहे हैं. साथ ही घटना को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.