अमेरिकी नेवी से रिटयर्ड अफसर और वैज्ञानिक जोसेफ डिटूरी अटलांटिक महासागर में 93 दिन तक रहकर वापस आ गए हैं. उन्हें उनके फैंस मिस्टर डीप भी बुलाते हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उनका दावा है कि उनकी उम्र 10 साल कम हो गई है. जोसेफ अटलांटिक सागर में तीन महीने से अधिक वक्त तक 100 वर्ग फुट के पॉड में रहे.
जब वो बाहर आए तो उनकी मेडिकल जांच की गई. उनके सभी वाइटल्स सामान्य पाए गए थे. उनसे पहले पानी में रहने का रिकॉर्ड किसी और ने 73 दिन का बनाया था.
डिटूरी ने इसी के साथ 73 दिनों का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब वो धरती की सतह पर वापस आ गए हैं, जो वो पानी के भीतर काफी याद कर रहे थे.
उन्होंने समंदर में रहकर एक रिसर्च को पूरा किया है. इसमें उन्होंने समंदर में एक दबाव वाले वातावरण के मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव पर रिसर्च की है.
ये भी दावा किया जा रहा है कि डिटूरी की लंबाई 20 फीसदी बढ़ गई है. उनका कहना है कि रिसर्च की शुरुआत के मुकाबले अब उनके स्टेम सेल्स 10 गुना अधिक हैं.
पानी की गहराई में रहने के कारण अब डिटूरी को 66 फीसदी अधिक नींद आती है. उनका कॉलेस्ट्रोल 72 पॉइंट तक कम हो गया है और बाकी समस्याएं भी आधी हो गई हैं.
समंदर की गहराई में उनका पॉड बिलकुल वैसा ही था, जैसा मंगल ग्रह की यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्री अनुभव करते हैं.
उन्होंने कहा, 'आपको ऐसे स्थान की जरूरत रहती है, जो बाहरी गतिविधियों से पूरी तरह अलग हो. लोगों को दो हफ्ते की छुट्टियों के लिए यहां भेजिए.'
इस इलाज को उन्होंने हाइपरबार्बिक मेडिसिन बताया. इससे शरीर को तमाम तरह के फायदे मिलते हैं. वो पानी में पांच घंटे काम करते थे. साथ ही एक्सरसाइज को भी समय देते थे.