बेशकीमती खजाना देख चमक उठेंगी आंखें! यहां मिली 'सफेद सोने' की खदान

Credit- File Photo, Pexels

वैज्ञानिकों के हाथ बेशकीमती खजाना लगा है. जिसे सफेद सोना भी कहा जा रहा है. इसकी खोज अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई है.

यहां एक विशाल झील के तल पर 540 बिलियन डॉलर के खजाने वाली 'सफेद सोने' की खदान मिली है.

बता दें, लिथियम को सफेद रेत के जैसा दिखने की वजह से सफेदा सोना कहते हैं. इसकी जानकारी indy100 ने अपनी रिपोर्ट में दी है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा फंडेड रिसर्च के हिस्से के रूप में वैज्ञानिक साल्टन सागर झील का अध्ययन कर रहे थे.

ताकि पता चल सके कि झील के तल पर कितना लिथियम मौजूद है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां 18 मिलियन टन लिथियम हो सकता है.

इससे पहले ही वैज्ञानिक यहां चार मिलियन टन से अधिक लिथियम की पुष्टि कर चुके थे. इसे ड्रिलिंग प्रोसेस के जरिए खोजा गया था.

अब कहा जा रहा है कि यह पहले बताई गई अनुमानित मात्रा से अधिक है. वहीं अमेरिका को इससे काफी फायदा होने वाला है.

इससे 382 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाई जा सकती हैं. इस मामले में अमेरिका चीन को पछाड़ सकता है.

कैलिफोर्निया के एक प्रोफेसर ने कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा लिथियन भंडार है. जो अमेरिका को लिथियम के मामले में आत्मनिर्भर बना सकता है.