डिवाइडर से टकरा हवा में उछला स्कूटी सवार, सीधे बोलेरो के बोनट पर गिरा, 

30 Nov 2024

Credit-@effucktivehumor

सोशल मीडिया पर एक बाइक सवार के हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चमत्कारी तरीके से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Credit-@effucktivehumor

वीडियो में दिखा कि बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछल गया.

Credit-@effucktivehumor

हवा में उछलने के बाद बाइक सवार सीधा सामने से आ रही गाड़ी के बोनट पर गिरा, जिससे गंभीर चोट लगने की आशंका थी.

Credit-@effucktivehumor

देेखें वायरल वीडियो...

Credit-@effucktivehumor

गिरने के बावजूद बाइक सवार को कोई चोट नहीं लगी, जिसे देखकर लोगों ने इसे चमत्कार से कम नहीं माना.

Credit-@effucktivehumor

स्कूटी सवार गाड़ी के बोनट से उठकर अपने कपड़े झाड़ता है और आराम से चलता हुआ अपने गिरे हुए स्कूटर की ओर बढ़ जाता है.

Credit-@effucktivehumor

यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. लोग इसे देखकर हंस रहे हैं, लेकिन कई का मानना है कि यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था और सतर्कता जरूरी है.

Credit-@effucktivehumor