अब चर्चा में आए स्कॉर्पियो वाले बाबा, कुंभ में जिन्हें देखने के लिए उमड़ी भीड़?

16 January 2025

Credit: Pankaj Srivastava

महाकुंभ 2025 में एक से एक अनोखे और अजीबोगरीब बाबा और नागा साधुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इन दिनों कई बाबा अपने अलहदे अंदाज के लिए चर्चा में हैं. इनमें से ही एक हैं स्कॉर्पियो वाले बाबा.

देश-विदेश से संगम के तट पर कुंभ स्नान के लिए तरह-तरह के साधु-संतों का आगमन हो रहा है. इनसे मिलने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

कई ऐसे नागा साधु भी यहां आए हुए हैं, जो कई वर्षों से कठिन से कठिन हठयोग में लीन हैं. तो कुछ का अनोखा अंदाज लोगों का ध्यान इनकी ओर खींच रहा है.

ऐसे ही एक साधु,  स्कॉर्पियों वाले बाबा भी कुंभ स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं. इन्हें देखने और इनसे आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

देखें वीडियो

लोगों में स्कॉर्पियो वाले बाबा से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ इनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई है.

स्कॉर्पियो वाले बाबा का नाम है कुशमुनि जी, जो द्वारकापुरी से आए हैं. इनका स्टाइल और अनोखा अंदाज इनको अन्य साधुओं से अलग बना रहा है.

लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. स्कॉर्पियो के ऊपर बैठे बाबा, चश्मा लगाए हुए सभी भक्तों का आशीर्वाद दे रहे और जय श्री राम का नारा लगाते दिख रहे हैं.