घर के वॉलपेपर के पीछे मिला Secret मैसेज, रेनोवेशन कर रही थी महिला, VIDEO

10 february 2025

Credit: instagram@goodnewsmovement

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.

हाल में घरों का रेनोवेशन करने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हुआ.

इसमें वह जैसे ही पुराने घर का वालपेपर हटाती है तो उसे दीवार पर एक सीक्रेट मैसेज दिखता है.

ये प्यारा मैसेज सालों पुराना का और घर के किसी मालिक ने अपनी पत्नी के लिए लिखा था.

इसमें लिखा था- फ्रैंकी, आई लव यू- पैट. महिला ने बताया 80 साल फ्रैंकी पहले इस घर में रहती थीं.

वीडियो में महिला ने बताया कि फ्रैंकी के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है.

इसलिए उन्होंने मैसेज को वहीं रहने दिया और नया वॉलपेपर वहां लगा दिया ताकि उनका प्यार यहां जीवित रहे.