मैं कोई शक्की मर्द तो था नहीं... घर से सीमा हैदर के भागने पर क्या बोला पाकिस्तानी पति? 

मैं कोई शक्की मर्द तो था नहीं... घर से सीमा हैदर के भागने पर क्या बोला पाकिस्तानी पति? 

Credit- Social Media

अपने चार बच्चों संग अवैध रूप से भारत आई पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर उसके पति गुलाम हैदर ने बयान दिया है. 

एक यूट्यूबर से बातचीत में गुलाम ने कहा- सीमा की एक्टिविटी देखकर कभी उसपर शक नहीं हुआ. वैसे भी मैं कोई शक्की मर्द तो था नहीं. 

बकौल गुलाम- न तो मुझे शक हुआ और न ही सीमा के घरवालों को. इसलिए कभी नजर रखने की जरूरत नहीं पड़ी. 

गुलाम के मुताबिक, वो कोई CID या जासूस तो है नहीं जो किसी की निगरानी करता. अब सीमा के भाग जाने के बाद ऐसी बातें उठ रही हैं. 

सीमा के गायब होने की खबर कब मिली? इस पर गुलाम ने कहा- 10 मई तक तो बात हो रही थी. 11 को फोन बंद था. 

फिर अगले दिन भाई ने बताया कि सीमा और बच्चे घर पर नहीं है. इसके कुछ दिन बाद पता चला कि वो भारत पहुंच गई है.

सीमा के घर बेचने की बात पर गुलाम ने कहा- उसने घरवालों को बताया था कि वो दूसरा और अच्छा घर खरीदकर मुझे सरप्राइज देगी. 

बता दें कि सीमा इस वक्त नोएडा में रह रही है. उसका कहना है कि वो सचिन मीणा के प्यार में भारत आई है. 

फिलहाल, यूपी एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उसपर पाकिस्तानी जासूस होने के भी आरोप लग रहे हैं.