पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आने वाली सीमा हैदर पहली बार भाई दूज का त्योहार मनाएंगी.
उन्हें पबजी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली.
सीमा अब सचिन के परिवार के साथ ही रहती हैं. कपल सोशल मीडिया स्टार बन गया है. दोनों यूट्यूब से खूब कमाई कर रहे हैं.
अब सीमा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो बताती हैं कि कैसे भाई दूज का त्योहार मनाएंगी.
वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं कि भाई दूज के मौके पर मैंने अपने भाई डॉक्टर एपी सिंह को उनके पूरे परिवार के साथ आमंत्रित किया है.
सीमा ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि सबको लेकर आएं. जो भारतीय रीति रिवाज, परंपरा है, भाई बहन का पवित्र त्योहार है भाई दूज, मैं पहली बार भारत में मनाऊंगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'कल 10 बजे का मुझे बेसब्री से इंतजार है. कब मेरी माता जी, मेरे भाई एपी सिंह आएंगे और हम भाई दूज मनाएंगे.'