'इश्क करने लगे हैं...' हाथों में लाल गुलाब लिए सीमा हैदर ने किया डांस, देखें VIDEO

Credit- seemasachi_n1020/Instagram

सीमा हैदर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो लाल रंग के गुलाब के साथ दिख रही हैं.

वो वीडियो में गाना गाती हैं, 'तुमपे मरने लगे हैं हम, इश्क करने लगे हैं...' वो फूल लिए थिरकती भी दिखाई देती हैं.

इस वीडियो को seemasachi_n1020 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बहुत बढ़िया सीमा जी.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सचिन को बोलो, सभी को नहीं.' एक और यूजर का कहना है, 'हाय कितनी प्यारी लगती हैं आप, बहुत स्वीट. भरोसा ही नहीं होता कि आपके बच्चे हैं.'

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थीं. वो नेपाल के रास्ते इस देश में दाखिल हुईं.

सीमा ने सचिन के साथ शादी कर ली. अब वो उसके परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. कपल सोशल मीडिया स्टार बन गया है.

इन्होंने यूट्यूब से भी कमाई है. सीमा और सचिन के काफी फॉलोअर्स हैं. इन्होंने अपना नया घर बनवा लिया है.

सचिन ने सीमा हैदर को तोहफे में सोने के जेवर भी दिए. वहीं सीमा भारतीय परंपरा की तारीफ करते हुए आए दिन वीडियो पोस्ट करती हैं.