'दिल बहलता है मेरा...' सीमा हैदर ने ननद के साथ किया गजब डांस- VIDEO

Credit- pinkimeena1020/Instagram

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थीं. अब वो यहां सचिन के परिवार के साथ रहती हैं.

उन्होंने सचिन के साथ शादी कर ली थी. दोनों को पबजी गेम खेलते वक्त प्यार हो गया था.

सीमा हैदर और सचिन सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हैं. दोनों अब स्टार बन गए हैं. इनके काफी फॉलोअर्स हैं.

सीमा और सचिन को यूट्यूब से भी पैसे मिले. इन्होंने अपना नया घर बना लिया है. सचिन ने सीमा को सोने के जेवर भी तोहफे में दिए.

अब सचिन की बहन पिंकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो भाभी सीमा हैदर के साथ डांस करती दिख रही है.

ननद और भाभी का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों 'दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से...' गाने पर डांस कर रही हैं.

वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'न किसी खजाने से.' पिंकी सीमा के साथ अक्सर वीडियो शेयर करती हैं.