VIDEO: हरा लहंगा सिर पर घूंघट, किसके जन्मदिन पर झूम कर नाची सीमा हैदर?

18 November 2023

Credit: twitter@seemaa_sachin 

प्यार के नाम पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदार के वीडियो अक्सर ही वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो में एक बार फिर वह जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.

वे कथित रूप से अपने बेटे राज के जन्मदिन पर डांस कर रही हैं.

हरे रंग का लहंगा और सिर पर घूंघट टिकाए सीमा- प्यारा भैया मेरा गाने पर डांस कर रही हैं.

हमेशा की तरह एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हुआ है. इसे इंस्टा आईडी @seemaa_sachin से शेयर किया गया है.

बता दें कि सीमा जब से देश में आई हैं वह चर्चाओं में घिरी हुई है.

हालांकि अब वे अपने यूट्यूब चैनल को लेकर अधिक चर्चा में रहती हैं.