'मेरे सीने में तेरा दिल' रोमांटिक हुए सीमा-सचिन, एक दूजे के लिए गाया गाना- VIDEO

Credit- pinkimeena1020/Instagram

सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी को परवान चढ़ते पूरी दुनिया ने देखा. सीमा अपने साथ चार बच्चे भी लाई थीं.

वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भागकर भारत आईं. अब दोनों ने अपना नया घर बना लिया है और सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं.

इंस्टाग्राम पर सीमा की ननद पिंकी मीना ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सीमा और सचिन एक दूसरे के लिए गाना गाते दिख रहे हैं.

वीडियो में सीमा और सचिन 'मेरे सीने में तेरा दिल धड़के...' गाना गाते नजर आते हैं. इसमें पिंकी दोनों का इंटरव्यू लेती नजर आ रही है.

सीमा हैदर और सचिन अब यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर पैसा कमा रहे हैं. इन्होंने अपनी पहली कमाई भी लोगों को बताई.

कपल ने कहा कि इनकी पहली कमाई 45 हजार रुपये की हुई है. हाल में इन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सचिन ने सीमा को 37 हजार रुपये का सोने का मंगलसूत्र दिया.

दूसरी तरफ सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर सऊदी अरब से वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वो वीडियो में अपने बच्चों को वापस देने की गुहार लगाते नजर आते हैं.