'अरे मेरी बहू कितनी...' सचिन की मां ने बताया कैसी है सीमा हैदर- VIDEO

Credit- seema.sachin_10.20/Instagram

सीमा हैदर ने सचिन मीना की मां के साथ एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वो उसकी तारीफ करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में सचिन की मां सीमा की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'अरे मेरी बहू कितनी सुंदर लग रही है. मेरी लाडो. कितनी क्यूट सी है. देख लो भैया मेरी बहू बहुत सुंदर है.'

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर seema.sachin_10.20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसके कैप्शन में लिखा है, 'कैसी लगी फ्रेंड हमारी सास बहू की जोड़ी.' इस वीडियो पर लोग भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'बहुत स्मार्ट दिखती हैं आप.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देवरानी जेठानी जैसी लग रही हैं.' तीसरे यूजर ने कहा, 'बहुत खूबसूरत.'

बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई थी. उसका पहला पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है.

सीमा अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी. इस काम में सचिन ने उसकी मदद की. वो उसे लाने से पहले नेपाल में भी उससे मिला था.

सीमा और सचिन अब सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं. दोनों यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर खूब कमाई कर रहे हैं. इन्हें पबजी खेलते वक्त प्यार हो गया था.

इन्होंने अपनी पहली कमाई भी लोगों को बताई. कपल ने कहा कि इन्हें यूट्यूब की तरफ से 45 हजार रुपये मिले हैं. दोनों ने नया घर भी बनवा लिया है.