12 september 2024
credit: AI images/getty
ब्रिटेन के फेमस स्कूल The Notting Hill में पढ़ाने वाले एक टीचर को हाल में नौकरी से निकाल दिया गया था.
स्कूल प्रशासन ने टीचर स्मिथ पर क्लास में सोने का आरोप लगाया था.
अब यही टीचर जब मामले को कोर्ट में ले गया तो कोर्ट ने उसे लगभग 2 करोड़ का मुआवजा दिलवाया.
दरअसल, स्मिथ ने कोर्ट में ये साबित कर दिया कि वह सोया नहीं बल्कि आंखें बंद कर सोच रहा था.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें बीमार महसूस कराया है.
बता दें कि Notting Hill वही स्कूल है जहां प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम की पढ़ाई हुई है.